चौबेपुर में धूमधाम से मनी अहिवरन महाराजा की जयंती
चौबेपुर से विरेन्द्र प्रताप उपाध्याय की रिपोर्ट
बरनवाल समाज के प्रेरणता भगवान अहिवरन जी महाराज की जयंती बरनवाल सेवा समिति चौबेपुर के द्वारा बडी ही धूमधाम से मनायी गयी l सर्व प्रथम आए हुए मुख्य अतिथि द्वारा भगवान अहिवरण जी महाराज की छाया चित्र पर पुष्पान्जली अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुवे कार्यक्रम का शुभारंभ किया l वहीं आज बरनवाल सेवा समिति चौबेपुर के द्वारा महाराजा अहिवरन जयंती दिनांक 26/12/2021के उपलक्ष्य में 5/1/2022 को मनाया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आर्थोपेडिक डाक्टर केo केo बरनवाल ने भाग लिया l जिसमें समस्त चौबेपुर, छीतमपुर, गर्थौली, अजाव, हडियाडिह,
मगराहुवा,लटौनी आदि आस पास के बरनवाल परिवार के समस्त लोगों ने उपस्थित होकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं अध्यक्ष महोदय ने समस्त लोगों से आग्रह किया कि प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाए वह सभी लोग द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय कुमार बरनवाल, डॉक्टर राजकुमार बरनवाल, डॉक्टर अतुल बरनवाल, पत्रकार हिमांशु बरनवाल, राम चन्द्र बरनवाल, अनूप बरनवाल, आलोक बरनवाल,जय प्रकाश बरनवाल, सुभाष चंद्र बरनवाल आदि लोग उपस्थित थे l वहीं कार्यक्रम का संचालन डाक्टर राज कुमार बरनवाल ने किया।