बाजार में मचा हाहाकार: क्रिप्टोकरंसी बाजार में भयंकर गिरावट
नई दिल्ली – गुरुवार को क्रिप्टोकरंसी बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटों के दौरान 8.70 प्रतिशत तक गिर गई. भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:20 पर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 2.04 ट्रिलियन डॉलर रह गया था, जोकि कल बुधवार को इसी समय 223 ट्रिलियन डॉलर. सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा गिरावट सोलाना (Solana) में देखने को मिली और उसके बाद सबसे ज्यादा टूटने वाले कॉइन्स में एथेरियम और बिटकॉइन शामिल रहे।
खबर लिखे जाने तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन में 7.65% की गिरावट आई थी, जबकि इथेरियम 9.63% तक गिर चुकी थी. टेथर में हालांकि कोई हलचल नहीं दिखी. सोलाना में 11.79% की गिरावट देखने को मिली, जबकि बिनांस कॉइन 9.38% तक गिर चुका था।
किस करेंसी में कितनी गिरावट
बिटकॉइन 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ $43,051.43 पर ट्रेड कर रहा था. इसका बाजार मूल्यांकन घटकर 811 बिलियन डॉलर रह गया, जबकि कल बुधवार को ये 879 बिलियन डॉलर था। बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों में $42,761.46 का लो और $46,929.05 का हाई बनाया है. 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ इथेरियम को $3,458.27 पर ट्रेड करते देखा गया. इथेरियम ने पिछले 24 घंटों में $3,432.90 का लो और $3,842.06 का हाई बनाया है. इसकी मार्केट कैप घटकर 410 बिलियन डॉलर रह गई है, जोकि 24 घंटे पहले 448 बिलियन डॉलर थी।