गाजीपुर – तीन करोड़ की हेरोइन के साथ चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा #Police caught four smugglers with Heroin worth three crores…
रिपोर्ट – बृजेश जायसवाल
Place- Ghazipur
#Date- 07-01-2022
खबर गाज़ीपुर से जहा थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस के द्वारा चार शातिर अपराधी हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार किया गया , उनके कब्जे से 03 किलो ग्राम अवैध हेरोईन, क्रूड आयल 03 बाल्टियों में 05 -05 किलो ग्राम कुल 15 किलो ग्राम , जमा तलाशी से 06 अदद मोबाईल ( 02 की-पैड व 04 एन्ड्रायड मोबाईल), 1130/-रू0 नकद, 02 चार पहिया वाहन, बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है।
प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराह के मेला मैदान लंका थाना कोतवाली गाजीपुर गेट नं0 03 के सामने संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग करते हुए मौजूद थे कि उ0नि0 अरूण कुमार मिश्र चौकी प्रभारी गोराबाजार मय हमराह आये, इसी समय स्वाट टीम प्रभारी SI राकेश कुमार सिंह मय टीम आ गये।
सभी लोग आपस मे अपराध एंव अपराधियो के बारे में बात-चीत कर रहे थे , कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो चार पहिया वाहन जाइलो नं0 UP 61 U 4047 व स्विफ्ट डिजायर नं0 UP 61 AD 8955 मे सवार दो- दो व्यक्ति जो नशील पदार्थ के अवैध व्यापार मे संलिप्त है ।
अपने- अपने वाहन मे सवार होकर जंगीपुर की तरफ से आ रहे है तथा जमानिया मोड़ होते हुए जाने वाले है । जिनके पास अवैध नशीला पदार्थ हेरोईन व अफीम से हेरोईन बनाने के अवैध रासायनिक पदार्थ भी है । इस सूचना पर NDPS Act के प्रावधानो का पालन करते हुए बाउम्मीद गिरफ्तारी व बरामदगी क्षेत्राधिकारी नगर जनपद गाजीपुर ओजस्वी चावला को सूचना से अवगत कराते हुए मौके पर उपस्थित पुलिस बल को मकसद से अवगत कराया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के मय हमराहीगण के मौके पर आने पर हम सभी पुलिस कर्मियो को व मुखबिर को साथ लेकर बिलैचिया तिराहे पर आकर ,जंगीपुर की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहनो की चेकिगं किया जाने लगा।
मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बरो के आधार पर चार पहिया वाहनो को रोका गया तथा दोनो वाहनो मे बैठे चार व्यक्तियो को वाहन से बाहर निकालते हुए पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1. जैनेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामनाथ राम नि0 बबेडी थाना कोतवाली गाजीपुर 2. विनय कुमार उर्फ बिट्टी पुत्र स्व0 राम प्रसाद नि0 चकफरीद थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर 3. प्रेमचन्द भारती पुत्र गिरधारी राम निवासी सकरताली थाना कोतवाली गाजीपुर व 4. अमित कुमार मिश्र उर्फ सोनू पुत्र रमाशंकर मिश्र निवासी देवतली कला थाना जफराबाद जनपद जौनपुर बिलैचिया तिराहा से पकड़ा गया।