वीडियो बनाए जाने को लेकर भजपा के नगर उपाध्यक्ष को पुलिस ने की पिटाई , वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार!
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट,
मामला रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल अंतर्गत अकोढ़ी गोला थाना की है जहां भाजपा के नगर उपाध्यक्ष को पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है ।
घटना के संदर्भ में डेहरी नगर उपाध्यक्ष कुमार शशि शेखर ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद के निपटारा के लिए अकोढ़ी गोला थानाध्यक्ष से मिलने जा रहे थे कि थाना से बाहर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें महिला si सुगन्धा प्रियदर्शी व si धनंजय कुमार वाहन चेकिंग अभियान में बाइक सवार की चाभी निकालकर पिटाई कर रहे थे
जहां हमने एक छोटा सा वीडियो क्लिप बनाया और थानाध्यक्ष को दिखला दिया जहाँ उक्त बात की जानकारी si धनंजय कुमार को हुई तो उन्होंने हमें थाना परिसर में बुलाकर जमकर पिटाई कर दी जहाँ पिटाई के क्रम में मेरे पीठ पर काफी चोटें आई हैं ऐसे में पुलिस पब्लिक की सेवा के लिए है
न की किसी आम व खास ब्यक्ति को इस तरीके से बर्बरता पूर्वक पिटाई करें जो अंगेरजी शासन की तरह व्यवहार से मैं आहत होकर sp रोहतास को न्याय के लिए आवेदन देकर गुहार लगाई हैं
ऐसे में उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी वरीय अधिकारियों को सूचना दे दोगे तो अच्छा नहीं यह कहकर हमें थाना परिसर से बाहर कर दिया गया ऐसे में मैं मांग करता हूँ कि थाना परिसर में लगे सीसी tv फुटेज की जांच कराई जाय । ताकि सारी सच्चाई सामने आए ।
घटना 6 जनवरी करीब 12 बजे की बताई जा रही है ।
कुमार शशि शेखर डेहरी नगर उपाध्यक्ष( पीड़ित)