जेल में बंद पति से सम्बन्ध बनाने के लिए महिला ने दायर की याचिका!
जेल में बंद पति से संबंध बनाने के लिए महिला ने दायर की याचिका चंडीगढ़। एक महिला ने पति से वैवाहिक संबंध स्थापित करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है।
वंश वृद्धि के लिए जेल में बंद पति से वैवाहिक संबंध स्थापित करने की मांग पर हाई कोर्ट की नियमित बेंच सुनवाई करेगी।
मंगलवार को जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस एचएस मदान की बेंच ने कहा कि इस मामले में नियमित बेंच ही सुनवाई करे। इसी के साथ बेंच ने मामले को नियमित बेंच के लिए 27 जनवरी तक स्थगित कर दी।
इससे पहले इस मामले में हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट को बताया था कि जेल विभाग हरियाणा ने कैदियों को वैवाहिक संबंध स्थापित करने व फैमिली विजिट की व्यवस्था के लिए विशेष पैरोल या फरलो की अनुमति देने का फैसला किया है।
इस बाबत नियम बनाने के लिए राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त हाई कोर्ट जस्टिस एचएस भल्ला की अध्यक्षता में एक जेल सुधार समिति का गठन किया है