मडियाहूँ : कार सवार बदमाशों ने ट्रक को लूटा, चालक और खल्लासी को अगवाकर दूर ले जाकर छोड़ा!
जौनपुर – जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बसुही नदी के पास जौनपुर-मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर बुधवार रात चार बदमाशों ने एक खाली ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया।
उन्होंने ड्राइवर और खलासी को पीटकर सभी के मोबाइल छीन लिए। साथ ही अपनी गाड़ी में बैठाकर ट्रक को लेकर फरार हो गए।
गौराबादशाहपुर थाने से पहले दोनों को रात में छोड़कर ट्रक लेकर फरार हो गए। इधर बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद ट्रक चालक लालू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम सेहरा थाना मड़िहान (मिर्जापुर) और खलासी अनिल पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम शक्तेशगढ़ थाना चुनार (मिर्जापुर) ने अपने मालिक रामकेश चौहान निवासी रमईपट्टी पक्कापोखरा थाना मिर्जापुर को सूचना दी।
सूचना पाकर ट्रक मालिक ने मौके पर आकर मामले की जानकारी हासिल की। इसके बाद उसने मड़ियाहूं कोतवाली में पहुंचकर घटना के संबंध में तहरीर दी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए मड़ियाहूं पुलिस ने लूट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही जांच में जुट गई है। इस संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।