चुनावी हलचल – नहीं थम रहा इस्तीफों का दौर, शिकोहाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने दिया इस्तीफा!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। इस बार यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा (BJP MLA Mukesh Verma) ने भी इस्तीफा दे दिया है।
बीते 3 दिन में 7 विधायक बीजेपी पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। मुकेश वर्मा ने भी अपने इस्तीफे में दारा सिंह और स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह पार्टी पर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है।
भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई। इसकारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।@swatantrabjp @JPNadda pic.twitter.com/5NGFBRSHnk
— Dr.Mukesh Verma (@DrMukeshMLASKB) January 13, 2022
शिकोहाबाद से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि बीजेपी सरकार में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नेताओं को तवज्जों नहीं दी गई।
सरकार में किसानों, बेरोजगारों एवं छोटे कारोबारियों की उपेक्षा की गई हैं। वर्मा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके नेता हैं मुकेश वर्मा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है।