मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) : टिकट न मिलने पर रोने लगे विधायक और साथी पर लगाया गंभीर आरोप!
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए जहां एक ओर भाजपा में विधायक और मंत्रियों के इस्तीफे देने का सिलसिला जारी है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की हालत भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं लग रही, क्योंकि बसपा टिकट की बिक्री का मामला थाने पहुंच गया है। मामला मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां चरथावल विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रभारी अरशद राणा गुरुवार की देर शाम थाना नगर कोतवाली पहुंच गए और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र को शिकायत देते हुए फूट-फूट कर रोने लगे।
बहुजन समाज पार्टी के शमशुद्दीन राईन पर लगाए आरोप
अरशद राणा का कहना है, ’18 दिसंबर 2018 को जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर पर जनपद के विधान सभा सीटों के प्रभारी नियुक्त होने थे. इससे एक-दो दिन पहले बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने कहा कि तुमको चरथावल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी नियुक्त करेंगे. इसके लिए तुम्हे कुछ रुपये देने होंगे, जिसके लिए मैं तैयार हो गया था।’
बहुजन समाज पार्टी के मंच पर बनाया गया था प्रत्याशी
अरशद राणा का आरोप है कि इसके बाद तय तारीख को पार्टी कार्यालय पर सहारनपुर मंडल के मुख्य कॉर्डिनेटर नरेश गौतम, पूर्व मंत्री प्रेमचंद गौतम, सत्यप्रकाश, कार्डिनेटर एवं तत्कालीन जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर सतपाल कटारिया आदि की मौजूदगी में बसपा पार्टी के मंच पर साल 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही पूरा-पूरा आश्वासन दिया गया था कि अपने क्षेत्र में जाकर अपना काम करो।
अरशद राणा का आरोप शमशुद्दीन राईन को दिए थे 67 लाख रुपये
अरशद राणा ने कहा, विधान सभा क्षेत्र का प्रत्याशी नियुक्त करने के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये और फिर 50 हजार रुपये लिए गए. इसके बाद 15–15 लाख रुपये के तीन किस्त लिए गए। ‘ अरशद ने आगे कहा, ‘इसके बाद भी थोड़े-थोड़े करके 17 लाख रुपये पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने सतपाल कटारिया और नरेश गौतम की मौजूदगी में लिए थे। उन्होंने पूरा-पूरा विश्वास दिलाया कि तुम्हे ही चरथावल विधान सभा सीट पर प्रत्याशी नियुक्त किया गया है और आप जी-जान से मेहनत में जुट जाओ।
‘बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने मांगे 50 लाख रुपये’
अरशद राणा ने आरोप लगाया, ‘अब चुनाव की तारीख घोषित होने पर मैंने बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार से चरथावल विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मांगा तो उन्होंने कहा कि तुम्हे और 50 लाख रुपये की व्यवस्था करनी पड़ेगी, जिसके लिए हामी भर दी थी, लेकिन इसके वावजूद चरथावल विधान सभा पर सलमान सईद को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।’
इंसाफ ना मिलने पर आत्महत्या करने की दी चेतावनी
बसपा नेता अरशद राणा की शिकायत पर इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान अरशद राणा ने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय जाकर आत्महत्या कर लेंगे.