Aadhaar Card Correction – अपने आधार कार्ड को बिना आधार सेंटर जाएँ खुद से बदलें मोबाइल नंबर या नाम-पता, घर बैठे होगा आपका काम, जानें यह तरीका

Aadhaar Card Updates : यदि आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या पता बदलने के लिए परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…आइए आज हम आपको आधार कार्ड में अपना पता, नाम या मोबाइल नंबर बदलने का आसान तरीका बताते हैं जिससे आपको सहूलियत होगी. आप अपने आधार कार्ड के साथ UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नए मोबाइल नंबर को चेंज करने में सक्षम हैं. इन तरीको का अनुशरण करें.

आप ऐसे आधार में बदलें सकते है, नाम, पता या फोन नंबर

Follow The Given Steps

-सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
-मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें.
-जो डिटेल मांगा जा रहा है, उसे भरें.
-Full Details भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
-आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) पहुंच जाएगा.
-इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में लिखें और Submit OTP पर क्लिक कर दें.
-अब आप अगले पेज पर जायें. यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प नजर आएगा. यहां अपडेट आधार पर क्लिक करने का काम करें.
-अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखने लगेगा.

-यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है. ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर का चयन करें.
-अगले पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए आपसे बोला जाएगा. जो भी जानकारी मांगी जा रही है, सभी भरें.

-अब Send OTP पर क्लिक कर दें.
-मोबाइल पर जो OTP आया है, अब उसको डालें और वेरिफाई कर लें.
-अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.
-सभी डिटेल्स को आखिरी बार फिर से चेक कर लें.
-सारा डिटेल यदि ठीक है, तो अब आप सबमिट बटन दबा दें.
-अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा.
-यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक करने का काम कर लें.

आवश्यक सूचना
आज आप जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे है, उसका आधार कार्ड के साथ अपडेट या लिंक होना जरूरी होता है। यही नहीं सही नाम और पता भी आधार में होना जरूरी होता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update