चंद्रबाबू नायडू आए कोरोना की चपेट में, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू Corona Positive पाए गए हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। Report Positive आने के बाद उन्‍होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी जरूरी सावधानी बरत रहे हैं।

चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मैं हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं. जो मेरे संपर्क में आए थे, मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे जल्द से जल्द अपना टेस्‍ट करवाएं. कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।‘

आपको बात दें की चंद्रबाबू नायडू से पहले देश के कई द‍िग्‍गज नेता भी इस खतरनाक बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।

आंध्रप्रदेश में कोरोना की संख्या में हो रही बढ़ोतरी 

वहीं अगर आंध्रप्रदेश में कोरोना की स्थिति की बात करें तो राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 4,570 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित की मौत हो गई। पॉजिटिविटी दर पिछले दिन 13.89 फीसदी से बढ़कर 15.22 फीसदी हो गई। यह आठ महीने से अधिक समय में सबसे अधिक पॉजिटिविटी दर है। राज्य में सक्रिय मामले भी बढ़कर 26,770 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान एक व्यक्ति ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 14,510 हो गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update