जौनपुर – पकड़ाए 2 मुन्ना भाई:दूसरे की जगह देने आए थे UPTET परीक्षा, पुलिस कर रही दोनों से पूछताछ
जौनपुर – UPTET परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देने बैठे 2 अभ्यर्थियों को एसटीएफ ने धर दबोचा। 2 अलग-अलग जगहों से इन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में पकड़ा गया मुन्ना भाई बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है। वहीं जफराबाद थाने के राम निरंजन कॉलेज में भी एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
वैशाली जिले का रहने वाला है आरोपी
पकड़े गए एक अभ्यर्थी का नाम अर्णब बताया जा रहा है। अर्णब बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। ये महेंद्र यादव की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद ऋषिकुल सहदेव उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में एसटीएफ ने चेकिंग की।
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही
एसटीएफ ने चेकिंग के दौरान महेंद्र यादव की जगह परीक्षा दे रहे अर्णब को पकड़ लिया। महेंद्र यादव जौनपुर के ही लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव का रहने वाला है। वहीं दूसरी तरफ जफराबाद थाना क्षेत्र के राम निरंजन इंटर कॉलेज में भी एक अभ्यर्थी को दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। एसटीएफ दोनों से पूछताछ कर रही है।