शख्स ने अपनी पत्नी व 11 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट…पढ़िए खबर!
हिमाचल प्रदेश – कुल्लू जिले से डबल मर्डर की खबर सामने आई है। यहां स्थित मणिकर्ण घाटी के जरी में एक नेपाली शख्स ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी व 11 साल के बेटे को मार डाला। मिली जानकारी के मुताबिक़ शख्स ने पहले अपनी पत्नी से झगडा किया फिर उसे पीटने लगा।
इस दौरान वह इतना आक्रामक हो गया कि उसने डंडे से पत्नी और बेटे को पीट पीट कर मार डाला। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जरी के नजदीक नेपाली मूल का परिवार आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहा है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला और उसका बेटा चटाई पर मृत पड़ा था।
बकौल एसपी, आरोपी की पहचान चंद्रा बहादुर (45) के तौर पर हुई है। वहीं, मृतकों की शिनाख्त आरोपी की पत्नी माया देवी (30) और बेटे चिंग चोंग (11) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी चंद्रा बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस इस बात की जांच करने में जुट गई है कि परिवार के बीच किस बात को लेकर मारपीट हुई है। उधर बताया जा रहा है कि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल खून से सना डंडा बरामद कर लिया है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।