Jaunpur News – राजकुमार सिंह बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
मड़ियाहूं – जमालापुर बाजार स्थित राजकुमार सिंह बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में 600 मरीजों का विभिन्न रोगों की जांच करने के बाद दवा का वितरण किया गया।
सोमवार को तीन समाजसेवियों स्व. राजकुमार सिंह कैलाश नाथ दुबे बांकेलाल तिवारी की याद में उनकी 26 वीं पुण्यतिथि पर स्व. राजकुमार सिंह के पुत्र डॉ. आलोक सिंह एवं डॉ आनंद सिंह ने स्व. राजकुमार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान कोविड-19 का पालन कराते हुए दूरदराज से आए मरीजों का गठिया, शुगर, हॉर्ट, ईसीजी का जांच करते हुए निःशुल्क दवा दिया। स्वास्थ्य शिविर में 600 मरीजों का निःशुल्क जांच किया गया।
24 जनवरी 1996 मे छात्र नेता स्व. राजकुमार सिंह की समाज सेवा करते हुए उनकी हत्या कर दिया था जिसके बाद उनके दो डॉक्टर पुत्रों में डॉ आनंद सिंह एवं डॉ. आलोक सिंह अमेरिका से एमबीबीएस एवं एमडी की पढ़ाई करके गांव वापस लौटे और चिकित्सा के माध्यम से लोगों को सेवा करने लगे।
दोनों पुत्र अपनी पिता की यादगार ताजा करने के लिए प्रतिवर्ष उनके पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हैं और सैकड़ों मरीजों का निशुल्क इलाज कर स्व. पिता के समाज सेवा को आगे बढ़ाने में तत्पर है।
राजकुमार सिंह के बड़े भ्राता शिवराम सिंह भोले ने बताया कि भाई की मौत के बाद हम टूट चुके थे लेकिन हमारे भतीजों ने डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने में हमारी बड़ी मदद किया आज हम सैकड़ों लोगों को भतीजे के माध्यम से आए दिन जीवनदान देने का काम कर रहे हैं।