Founder & CEO
Email-id – hind@hind24tv.in
हमारी कोशिश है आपकी भाषा में, आपके लिए ऎसी सामग्री देने की जो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने में मदद दे। और एक मंच, आपकी आवाज़ उठाने के लिए। इसलिए आप यहां पाएंगे ताज़ातरीन खबरों से लेकर नौकरी, शिक्षा और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर की उपयोगी चर्चा।
1 – हमारा उद्देश्य समाज के हित संबंधी पक्षों को जोड़ना एवं आपसी-सूचना में तार्किक वृद्धि करना है।
2 – हम पत्रकारिता में उत्कृष्टता की आकांक्षा को साथ लेकर चलते हैं।
3 – हमारा उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक एवं चटपटी सूचना देना ही नही, के लिए नहीं।
4 – हमारा विश्वास, साहित्य, संगीत, संस्कृति, विज्ञान, स्वास्थ्य आदि में रचनात्मक माहौल तैयार करने बल्कि समाज के समक्ष खबरों को इस ढंग से रखना है कि उनका वैज्ञानिकवाद में रुझान बढे।
5 – हम समाज को ऐसी सूचना देना चाहते है, कि वह उन पर गंभीरता से विचार करें, सिर्फ अपडेट रहने की है।
सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार के प्रकाशन एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करे