ACP के गनर और ड्राइवर द कश्मीर फाइल्स को लेकर भिड़े,सड़क पर किया मलयुद्ध
ACP के गनर और ड्राइवर द कश्मीर फाइल्स को लेकर भिड़े,सड़क पर किया मलयुद्ध
कानपुर।कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर घमासान मचा हुआ है जारी है।इस फिल्म को लेकर उत्तर प्रदेश में अब पुलिसकर्मी भी आपस में मलयुद्ध करने लगे हैं।ताजा मामला कानपुर का है।यहां फिल्म को लेकर एसीपी के गनर और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गया और दोनों पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर ही एक-दूसरे को गिराकर पीटा। फिलहाल गनर और ड्राइवर पर कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंद नगर सर्किल के एसीपी विकास पांडे के गनर नरेश सिंह और ड्राइवर स्वतंत्र यादव के बीच ये विवाद हुआ है।स्वतंत्र और नरेश होली के दिन स्वरूप नगर स्थित एसीपी के आवास के बाहर खड़े थे। दोनों के बीच फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर बातचीत शुरू हुई। गनर नरेश ने स्वरूप नगर पुलिस को बताया कि बातचीत के दौरान स्वतंत्र फिल्म को विरोध कर ताने मारने लगा। इसका जब विरोध किया गया तो वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे ने बताया कि मारपीट के मामले की जानकारी मिलने के बाद दोनों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बहस शुरू हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट होने लगी। एसीपी ब्रज नारायण सिंह के अनुसार नरेश ने इसकी एफआईआर कराई है, जिसकी जांच की जा रही है,लेकिन झगड़ा दोनों के बीच हुआ था, जो ड्यूटी पर थे इसीलिए दोनों को लाइन हाजिर कर जांच की जा रही है।नरेश ने 323, 504 और 506 धारा में एफआईआर दर्ज कराई है।
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि मामले में दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी है, ताकि दोबारा कोई पुलिसकर्मी आपस में इस तरह मामूली कहासुनी पर मारपीट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं करें।