Bajaj यह धांसू बाइक दे रही है तेज रफ्तार और 120 की माइलेज!… आइए बताते हैं इसकी खासियत।

नई दिल्ली – इस तकनीकी दुनिया में सभी कंपनियां अपने अपने गाड़ियों में नए-नए फीचर्स को अपडेट कर रही हैं इनमें से ही एक कंपनी बजाज 110 के माइलेज के साथ मार्केट में खतरनाक एंट्री ले रही है। Bajaj की ये धांसू बाइक स्पोर्टी लुक और शक्तिशाली इंजन ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लाखो दिलो पर करेगी राज Bajaj Platina का ये मॉडल आपके दिलों पर राज करने लगेगा। इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा इस बाइक में आपको एबीएस ब्रेकिंग तकनीक से लैस है। इसमें अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में स्किडिंग या फिर नियंत्रण खोने से भी बचाती है। चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है।
इस बाइक में आपको सीट स्प्रिंग्स और tubeless टायर मिलते है जिन्हें ट्यूब की आवश्यकता ही नहीं होती है। इस बाइक की सवारी और ज्यादा आरामदायक बनाने में ये बहुत मदद करती है। ये बाइक दिखने में बहुत शानदार है और इसमें खास ब्रेक भी दिया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं उस सस्ती बाइक के बारे में जिसमें कंपनी ने ABS सिस्टम को जोड़ा है। यहां हम बात कर रहे हैं Bajaj Platina 125CC की जो अपनी कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी सबसे कम कीमत में एबीएस के साथ आने वाली बाइक है।
प्लेटिना बाइक का इंजन एक बहुत ही शक्तिशाली 125 सीसी चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर मिलता है जो इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन की सुविधा बह देता है और 8.6 पीएस का उत्पादन भी करता है। इस बाइक का इंजन 7,000 और 5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। आपको इसमें आपको नया लुक देखने को भी मिलेगा। इस नई बाइक के लिए चारकोल ब्लैक, वोल्केनिक रेड और बीच ब्लू जैसे रंग मिलता है।