सड़क हादसे में उपनिरीक्षक राजन बिंद की मौत, तेरहवीं में शामिल होने घर आए थे
औराई (भदोही), Hind24tv।
औराई कोतवाली क्षेत्र के नरथुआ गांव के समीप बुधवार को सुबह करीब 11 बजे हुए सड़क हादसे में प्रतापगढ़ जनपद में तैनात 32 वर्षीय उपनिरीक्षक राजन कुमार बिंद की दर्दनाक मौत हो गई। वह हीरापुर उगापुर गांव के निवासी थे और कुछ दिन पूर्व ही अपनी दादी सुखराजी देवी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजन बिंद किसी कार्यवश बुलेट मोटरसाइकिल से औराई की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नरथुआ पेट्रोल पंप के समीप कट प्वाइंट से मुड़ने लगे, उसी समय भदोही की दिशा से आ रही दो बाइकों में से एक बाइक उनकी बुलेट से टकरा गई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़े। तभी दूसरी बाइक भी उनके ऊपर से गुजर गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही उनके बड़े भाई उपेंद्र बिंद, जो पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर हैं, मौके पर परिजनों के साथ पहुंचे। घायल राजन को तत्काल औराई ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ गई और दोपहर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
उधर हादसे में शामिल दोनों अन्य बाइक सवार भी घायल हो गए हैं, जिन्हें औराई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और राजन बिंद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
राजन बिंद की असमय मृत्यु से पूरे गांव और पुलिस विभाग में शोक की लहर है। गांव में मातम का माहौल है, परिजन गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि राजन न सिर्फ एक कर्मठ पुलिस अधिकारी थे, बल्कि सामाजिक रूप से भी बेहद सक्रिय और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।
