Bhadohi News – तालाब के किनारे अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर

जिला प्रशासन व भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही। तालाब के किनारे अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर। तालाब एवं सार्वजनिक जमीनों के दृष्टिगत थाना औराई ग्राम नरथुवा अंतर्गत स्थित तालाब को कराया गया अतिक्रमण मुक्त।
कब्जेदारों पर क्षतिपूर्ति जुर्माना राशि की गई आरोपित
मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में तालाब एवं सार्वजनिक जमीनों के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.01.2023 को श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही एवं उप जिला मजिस्ट्रेट औराई, के नेतृत्व में श्री उमेश्वर प्रभात सिंह क्षेत्राधिकारी औराई सहित राजस्व व थाना औराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरथुवा स्थित तालाब की भूमि पर पक्के मकान, टिनशेड व दिवाल जोड़कर अवैध रूप से कब्जा/अतिक्रमण को शांतिपूर्वक /निर्विघ्न ढंग से नियमानुसार बुल्डोजर चलवाकर कब्जा मुक्त करवाया गया। साथ ही उक्त तालाब पर अवैध रुप से कब्जा करने वालों पर क्षतिपूर्ति जुर्माना राशि आरोपित करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।