फुलवारी शरीफ: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर पटना के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत जकारियापुर इलाके में एक्सीडेंट शहर की दुकान में घुसकर ₹3 लाख लूट कर हथियार चमकाते आराम से फरार हो गए ।
अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दुकानदार के पास रहे चेन और अंगूठी भी लूट ली. इतना ही नहीं अपराधी जाते-जाते दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए। लाखों की भीषण लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे राम कृष्णा नगर थाना अध्यक्ष जहांगीर आलम ने अपराधियों का पता लगाने और घटना के बारे में छानबीन शुरू कर दी है।
दिनदहाड़े राजधानी में भीषण लूट की वारदात से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। मौके पर एएसपी सदर संदीप सिंह भी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने तीन लाख रूपया लूट की बात बताई है.।