Crime – देश कि बेटी नहीं सुरक्षित हवालदार ने किया ऐसा काम …पढ़िए खबर!

वाराणसी – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. BHU (Banaras Hindu University) कैंपस में देर रात एक छात्रा से छेड़खानी की गई. महिला छात्र से छेड़खानी के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हवलदार को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता मूल रूप से बिहार के मोतिहारी की रहने वाली बताई जा रही है. विश्वविद्यालय परिसर में छेड़खानी की घटना पूरे कैंपस में जंगल की आग की तरह फैल गई. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए यूपी पुलिस के आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. लोकल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैl
जानकारी के अनुसार, BHU की छात्रा से विश्वविद्यालय परिसर में ही देर रात छेड़खानी की गई. छेड़खानी के आरोप में 28 यूपी बटालियन के हवलदार मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि आरोपी ने छात्रा को देर रात कागज देने के बहाने बुलाया था. छात्रा के आने के बाद आरोपी हवलदार ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इससे सहमी छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनने के बाद प्रोक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी भागकर आए और आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया. इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354-A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया गया हैl
छात्रा बिहार की रहने वाली है
छेड़खानी की शिकार छात्रा बिहार के मोतिहारी जिले की रहने वाली है. बता दें कि बीएचयू में बड़ी तादाद में बिहार के छात्र उच्च शिक्षा के लिए आते हैं. बता दें कि इससे पहले एक प्रोफेसर पर छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप लगा था. छात्रों ने आरोपी प्रोफेसर को दंडित करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया था. दरअसल, छात्राओं का सेक्सुअली हैरेसमेंट करने वाले प्रोफेसर को छानबीन में दोषी पाया गया था. इसके बावजूद उन्हें दोबारा से तैनात कर दिया था. इसको लेकर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रोफेसर की तैनाती की समीक्षा करने की बात कही थी. इसके बाद ही छात्रों का विरोध-प्रदर्शन समाप्त हुआ थाl