CUET के रिजल्ट आने के बाद एडमिशन के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा एडमिशन पोर्टल को चालू कर दिया गया है. ऐसे में देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिले लेने को लेकर छात्रों में होड़ मची हुई है. हर छात्र को उम्मीद है कि उनका एडमिशन बेस्ट यूनिवर्सिटी में होगा. ऐसा ही होड़ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में देखने को मिल रहा है. खबरों के मुताबिक बीएचयू की आगामी यूजी और पीजी सत्र के लिए एक सीट के लिए 42 लोग आवेदन कर रहे हैं
बीएचयू में कुल सीटों की संख्या 18000 है. लेकिन सीयूईटी क्वालीफाई करने वाले 7 लाख छात्रों ने बीएचयू में दाखिले को विकल्प के रूप में चुना है. ऐसे में जरूरी नहीं कि जिनका सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन रहा है उन्हें बीएचयू में एडमिशन मिल जाए. बीएचयू द्वारा साफ बताया गया है कि वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पैटर्न पर आधारित एडमिशन नहीं लेगा.
वह पर्सेंटाइल के बजाय पूर्व परीक्षा के मूल विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का एडमिशन लेगा. इसका मतलब है कि ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए 12वी बोर्ड परीक्षा के अंक और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए ग्रेजुएशन के अंक मूल परीक्षा के अंक से अधिक होना चाहिए. ग्रेजुएट BA(H) आर्ट्स विषय
BHU मेन कैपस- 765 महिला महाविद्यालय- 286 वसंत महिला महाविद्यालय- 412 डीएवी पीजी कॉलेज- 309 आर्यमहिला पीजी कॉलेज- 383 वसंत कन्या महाविद्यालय- 298
सोशल साइंस विषय BHU मेन कैपस- 573 महिला महाविद्यालय- 193 आर्यमहिला पीजी कॉलेज- 383 वसंत कन्या महाविद्यालय- 274 वसंत महिला महाविद्यालय- 210 डीएवी पीजी कॉलेज- 326