Cyber Fraud – बना अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले 29 लाख, पुलिस की गिरफ्त में अपराधी।
हनीट्रैप – कानपुर में फेसबुक के जरिये दोस्ती कर कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाया। वीडियो कॉल पर बात कर अश्लील वीडियो बना लिया। फिर ब्लैकमेल कर कई महीनों में करीब 29 लाख रुपये वसूले। इसके बाद भी मांग बढ़ने पर कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की थी।
साइबर सेल व गोविंदनगर पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद मामले का राजफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। गुजैनी निवासी कारोबारी के मुताबिक 16 जून 2021 को अंजनी मेहता नाम की फेसबुक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी।
कुछ दिनों तक फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत होती रही और बाद में व्हाट्सएप नंबर भी शेयर कर लिया। युवती ने मीठी-मीठी बातें कर चार अश्लील वीडियो बना लिए। इन वीडियो को दिखाकर कारोबारी से लगभग 29 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए।
डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल के मुताबिक मामले की तफ्तीश कर हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी अशोक कुमार और मथुरा के भगवत प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ करके पूरे नेटवर्क की जानकारी की जा रही है।
क्राइम ब्रांच कर अफसर बन भी वसूली रकम
डीसीपी ने बताया कि शुरूआत में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब दस लाख रुपये वसूले। उसके बाद क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर पीड़ित से बात की। ठग बोला कि मामला पुलिस के पास आ गया है, तो इसके खत्म करने के लिए पांच लाख रुपये लगेंगे।
पीड़ित पैसे देता रहा। आखिर में उस कथित अधिकारी ने कहा कि जिस लड़की ने फोन पर बात की थी, उसने खुदकुशी कर ली है। मामले को दबाने में और रकम लगेगी। इस तरह कारोबारी पैसे देता रहा। आखिर में जब उस परेशान हो गया, तब पुलिस को जानकारी दी थी।
ऐसे शातिरों तक पहुंची पुलिस
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने सोनू नाम के शख्स को नौकरी का लालच देकर उससे लाखों रुपये की ठगी की थी। कुछ समय पहले उसके बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर डाल दिया था। ठगी की रकम इस खाते में भी जमा कराई थी।
जब तहकीकात शुरू हुई, तो इस खाते की जानकारी जुटाई गई। क्राइम ब्रांच सोनू तक पहुंची। तब आरोपियों के बारे में जानकारी हुई। खाते से लिंक मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली तो आरोपी आसानी से ट्रेस हो गए। बता दें कि पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
कई राज्यों में फैला है यह हनी ट्रैप नेटवर्क, युवतियां भी शामिल
क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि अंतरराज्यीय गिरोह का नेटवर्क यूपी, हरियाणा, दिल्ली, बिहार समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह में युवतियां भी शामिल हैं। अलग-अलग तरीकों से वह लोगों को जाल में फंसाकर रकम वसूलते हैं।