Girdhari Pandey Biography in hindi | Struggle To Success Stories

Girdhari Pandey Biography in hindi | Struggle To Success Stories ! Girdhari Pandey Wiki, Age, Biography, Income, Wiki, Girlfriend & More ?

Girdhari Pandey Biography in hindi | Struggle To Success Stories

हर एक व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास उनकी शिक्षा और सामाजिक समझ की बदौलत होता है।

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में 1 जनवरी 1998 को जन्मे एक ऐसी ही युवा की inspiring स्टोरी से आज हम आपको रूबरू करवा रहे है।

Girdhari Pandey Biography in hindi | Struggle To Success Stories
Girdhari Pandey Biography in hindi | Struggle To Success Stories

Entrepreneur Girdhari Pandey अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुवात इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की उपाधि से शुरू की जब Girdhari Pandey सिर्फ 18 साल के थे तब उन्होंने साल 2016 में अपनी डिजिटल मार्केटिंग की यात्रा शुरू की और अपना पहला ब्लॉग शुरू किया साथ ही डिजिटल मार्केटिंग पर वीडियो बनाने शुरु किए। अपनी असाधारण योग्यता के चलते उनके ब्लॉग्स और विडियोज को लाखो लोगो ने देखना शुरू किया और इस सफलता ने उनको मोटिवेट किया साल 2018 में अपनी एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की शुरुवात करने के लिए ।

Girdhari Pandey Biography in hindi | Struggle To Success Stories

Girdhari Pandey Biography in hindi | Struggle To Success Stories
Girdhari Pandey Biography in hindi | Struggle To Success Stories

हजारों स्मॉल और लार्ज स्केल के बिजनेस को उन्होंने मदद की अपना कारोबार को दुगुना करने में और देखते ही देखते , एक समय स्मॉल कैप दिखने वाली कंपनी ने बनी इंडिया की वन ऑफ द फास्टेस्ट growing डिजिटल मार्केटिंग कंपनी।
अपनी Successful ग्रोथ को Girdhari Pandey ने ना सिर्फ अपनी success तक सीमित रखा अपितु युवाओं को प्रोत्साहित करना शुरू किया और बने एक यूथ आइकॉन
ट्रेवलिंग डेस्टिनेशंस को explore करना ,बिजनेस कंसल्टेंसी को पैशन के साथ लोगो तक पहुंचाना इनकी हॉबीज है।

Artificial intellegence के एक्स्पर्ट गिरधारी पांडेय साल 2025 तक 10,000 युवाओं को नौकरी देकर उन्हें एक classic लाइफस्टाइल देना Girdhari Pandey का एक सपना है। कम समय में अपनी प्रेरणादायक यात्रा की बदौलत Girdhari Pandey आज भारत के एक उभरते युवा के तौर पर , देश सेवा में तत्पर है।

और आज इनकी ये inspiring journey हजारों युवाओं को मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है।

Girdhari Pandey ने ना सिर्फ अपनी success तक सीमित रखा अपितु युवाओं को प्रोत्साहित करना शुरू किया और बने एक यूथ आइकॉन ?

गिरधारी पांडेय उत्तर प्रदेश के सबसे युवा उद्यमी हैं। वे 200+ वेबसाईट के सीईओ और संस्थापक हैं। उन्होंने 2016 में डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग में काम करना शुरू किया और इंडस्ट्री के बारे में अच्छी तरह से जानने के बाद 2018 में अपनी खुद की कंपनी GTech Informer लॉन्च की।

गिरधारी पांडे एक उद्यमी और इंजीनियर हैं जो GTech Informer के सीईओ और संस्थापक भी हैं। वह स्टार्टअप को डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने में मदद करते हैं। वह इंस्टाग्राम विज्ञापन, फेसबुक विज्ञापन, गूगल विज्ञापन, ऑनलाइन प्रतिष्ठा प्रबंधन, मनोरंजन उद्योगों के लिए सोशल मीडिया प्रबंधन, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और कई अन्य जैसी डिजिटल मार्केटिंग की सभी सेवाएँ भी प्रदान करते हैं।

Girdhari Pandey एक भारतीय डिजिटल मार्केटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, और डिजिटल उद्यमी हैं।
Girdhari Pandey एक भारतीय डिजिटल मार्केटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, और डिजिटल उद्यमी हैं।

26 वर्षीय उद्यमी गिरधारी पांडेय कुशीनगर से हैं। वे महामारी के दौरान व्यवसायों को रचनात्मक और प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान प्रदान करके उनकी डिजिटल उपस्थिति और तकनीकी क्षमताओं का विस्तार करके इन कठिन समय में उनके विकास को बनाए रखने में मदद करने के लिए व्यवसायों को बढ़ने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने व्यवसायों को उनकी डिजिटल उपस्थिति को अनुकूलित करने में मदद करने के लिए एक डिजिटल एजेंसी GTech Informer की स्थापना की।

 

About Author

1 thought on “Girdhari Pandey Biography in hindi | Struggle To Success Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update