Hind24tv की खबर का असर: बिजली विभाग हुआ सक्रिय, झूलते 11000 वोल्ट के तार को हटाया गया

Hind24tv की खबर का असर: बिजली विभाग हुआ सक्रिय, झूलते 11000 वोल्ट के तार को हटाया गया
जौनपुर, जलालपुर: मीडिया की ताकत एक बार फिर सामने आई जब Hind24tv की खबर ने लापरवाह सिस्टम को सक्रिय कर दिया। जलालपुर क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में जल निगम के ट्रांसफार्मर के समीप स्थित एक अन्य ट्रांसफारर के खंभे से 11000 वोल्ट का हाई वोल्टेज तार मंगलवार शाम से जलता हुआ झूल रहा था, जिससे स्थानीय निवासियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।
ग्रामीणों ने समय रहते इस खतरनाक स्थिति की सूचना बराई फीडर के लाइनमैन और जेई दिलीप कुमार गौड़ को दी थी। लेकिन दुर्भाग्यवश, दो दिन तक बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह स्थिति और भी चिंताजनक हो गई जब यह बात विभागीय जेई के संज्ञान में होने के बावजूद अनदेखी की गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए Hind24tv ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और खबर प्रसारित की। मीडिया की इस जिम्मेदारीपूर्ण पहल का असर यह हुआ कि खबर प्रसारित होने के महज दो घंटे के भीतर ही विभाग हरकत में आ गया और जेई ने स्वयं मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर टीम भेजकर तार को दुरुस्त करा दिया।
इस त्वरित कार्रवाई के लिए ग्रामीणों ने जेई दिलीप कुमार गौड़ का आभार जताया और Hind24tv को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि मीडिया ने समय रहते आवाज न उठाई होती, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
✅ सार:
- प्रधानपुर गांव में 11000 वोल्ट का तार दो दिन तक झूलता रहा।
- ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी बिजली विभाग initially निष्क्रिय रहा।
- Hind24tv ने खबर प्रकाशित की।
- खबर के दो घंटे के अंदर बिजली विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर मरम्मत करवाई।
- ग्रामीणों ने जताया आभार।
📝 Hind24tv एक बार फिर साबित करता है कि जब जनता की आवाज को सही मंच मिलता है, तो व्यवस्था को भी जागना पड़ता है।