IIT-बॉम्बे संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट ,आज यानि 11 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी कर दिया है.
IIT-बॉम्बे संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट के साथ आंसर की आज यानि 11 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल के लिए कुल 1,56,089 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeeadv.ac.in/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट 2022) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट 2022 देख सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के बाद संभावित सीट आवंटन 12 सितंबर से शुरू होगा. JEE Advanced के लिए प्रोविजिनल आंसर की 3 सितंबर को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 3 सितंबर से 4 सितंबर तक प्रोविजिनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था.
JEE Advanced 2022 की परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी. लगभग 2.5 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया, हालांकि, केवल 1.56 लाख परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. परीक्षा 124 शहरों के 577 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सभी 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में कुल 16,598 सीटें हैं, जो पिछले साल की तुलना में सीटों की संख्या में वृद्धि है. साथ ही, महिला उम्मीदवारों के लिए 1,567 अतिरिक्त सीटें आवंटित की गई हैं.
हालांकि सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है, लेकिन इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2021 में कुल सीटों की संख्या 16,232 से बढ़कर इस साल 16,598 हो गई थी. बढ़ी हुई सीटों की संख्या वर्ष 2021 में 1,534 से बढ़ाकर इस वर्ष 1,567 कर दी गई.
2022 ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां 2022 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका स्क्रीन पर दिखाई देगा.
2022 चेक करें और इसे डाउनलोड करें.