Jaunpu:रामपुर के मुशहर व चौहान बस्ती में मारपीट ,तीन लोगों के खिलाफ एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज
Jaunpu:रामपुर के मुशहर व चौहान बस्ती में मारपीट ,तीन लोगों के खिलाफ एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज ।
रामपुर । नगर पंचायत रामपुर में शनिवार को दिन में 2:00 बजे किसी बात को लेकर मुसहर बस्ती पास में स्थित चौहान बस्ती के लोगों में मारपीट हो गयी।
जिससे तीन मुसहर पक्ष के लोगों को चोट आई है। मुशहरो द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस तीन लोगों के खिलाफ एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
मुसहरों द्वारा रामपुर थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ओमप्रकाश चौहान, उदय चौहान और टिन्नू गुप्ता ने हम लोगों को घर पर आकर मारा- पीटा है ।
जिससे फोटो बनवासी व पत्नी हीरावती तथा पुत्री चुन्नी के चोट आई हैं। जिसका उपचार स्वास्थ्य केंद्र रामपुर कराया जा रहा है।
पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी ओमप्रकाश चौहान, उदय चौहान और टिन्नू गुप्ता के खिलाफ एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
इस बावत थानाध्यक्ष रामपुर ने बताया कि तहरीर मिली है, और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।