Jaunpur:एसपी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में किया जागरूक, मुश्किल समय पर हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल : एसपी

Jaunpur:एसपी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में किया जागरूक,
मुश्किल समय पर हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल : एसपी
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा हेतु उ.प्र. शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराए जाने एवं महिला सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा शनिवार को पुलिस लाइन जौनपुर में उमा बैजंती पब्लिक स्कूल बदलापुर,गोमती पब्लिक स्कूल केराकत व नीलदीप एकेडमी जौनपुर के छात्राओं को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे- शक्ति मोबाइल, महिला हेल्पडेस्क, साइबर सेल आदि के साथ-साथ महिला अपराध व अपराध से बचाव के तरीके बताये गये तथा विभिन्न हेल्पलाइन नं. (112,1090,181,108,1076,1098) इत्यादि की जानकारी देकर जागरुक किया गया।