Jaunpur:ठंड से बचाव के लिए पुलिस टीम ने वितरण किया कंबल

रिपोर्ट-निशांत सिंह

बरसठी: मियाचक स्थित भरत मिलाप मेले में एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह व उनकी टीम ने जनता के सहयोग से आज ग्राम प्रहरी व बनवासी महिलाओं को ठंड से बचाव के लिए कंबल व दीपावली त्योहार पर गरीब परिवारों को त्योहार से जुड़े पूजा सामग्री कैंडल मिठाइयां भी उपहार के रूप में वितरण किया जिसे पाने के बाद जनता ने कहा पुलिस के प्रति लोगो मे गलत धारणा फैलाते है

अराजकतत्व जब कि पुलिस निस्पक्ष रूप से ऐसे दबे कुचलो को सदैव उनका अधिकार दिलाने का काम की है।जो आज मियाचक हँसिया मेले में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में हजारों की भीड़ में पुलिस ने जनता के प्रति अपनी उदारता प्रस्तुत की है और यह भरोसा दिलाया है कि जनता के साथ पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए कदम से कदम मिला कर चल रही है

वही एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा पुनीत कार्य किसी को ऐसे मौसम में सुरक्षा देना और जरूरत मंदो का पेट भरना होता है यह बात सुन कर जनता ने तालियो की गूंज से पुलिस टीम का समर्थन किया इस दौरान क्षेत्रा अधिकारी चोब सिंह भी जरूरत मंदो को अपने हाथों से कम्बल वितरण किये व थाना अध्यक्ष बरसठी गोविंद देव मिश्रा ने जनता के सहयोग से इस कार्यक्रम को कराते हुए सफल बनाया

इस दौरान उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद,राजकुमार यादव,व क्षेत्र से पूर्व प्रधान संदीप सिंह,भिदुना प्रधान राजीव सिंह,भाजपा नेता नीतीश बिंद, हँसिया प्रधान राजेन्द्र बिन्द, राजकुमार सिंह खुंवावा प्रधान देवेंद्र सिंह रहे। कम्बल व अन्य सामान वितरीत किया। एसपी ग्रामीण ने सभी से आनन्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update