Jaunpur:नौ दिसम्बर से पहले आवेदन न करने वाले युवा नही बन पाएंगे वोटर: डीएम

Jaunpur:नौ दिसम्बर से पहले आवेदन न करने वाले युवा नही बन पाएंगे वोटर: डीएम
बूथ संख्या 111,112 पर बीएलओ की खामी से भड़के जिलाधिकारी
नगर में क़ई बूथों पर पुनरीक्षण का चल रहे कार्य का लिया जायजा
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
खेतासराय(जौनपुर)। डीएम अनुज कुमार ने शनिवार को क़स्बे में आधा दर्जन बूथों पर पहुँचकर जायज़ा लिया । बीएलओ को जरूरी निर्देश के साथ ही खामी मिलने पर उन्हें फ़टकार भी लगाया । निर्देशित किया कि मतदाता सूची का सर्वे सही तरीक़े से किया जाना चाहिए । इस मे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी ।
दोपहर पहुँचे जिलाधिकारी सबसे पहले आदर्श कन्या इंटर कालेज के बूथ पर पहुँचे । यहाँ उन्होंने बूथ संख्या 113,114,115,116,117 का निरीक्षण किया । इस दौरान कार्य मे लगे बीएलओ से बातचीत की उन्हें जरूरी हिदायत देकर प्राथमिक विद्यालय खेतासराय पहुँचे । दो बूथ 111,112 पर खामियां देख उन्होंने बीएलओ को फटकारा । यहाँ रजिस्टर में बीएलओ द्वारा सर्वे रजिस्टर ठीक से नही भरा पाया गया । डीएम ने पुनः सर्वे करने के लिए निर्देश दिया ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन महिलाओं का विवाह हो चुका है, मृतक तथा प्रदेश से बाहर रहने वालों का नाम चिन्हित के मतदाता सूची से नाम विलोपन करें । श्री झा ने आह्वान किया कि 1 जनवरी 2024 को योग्य होने वाले युवा अपने बीएलओ को नौ दिसम्बर से पहले आवेदन जरूर करें अन्यथा वोटर बनने से वंचित हो सकते है ।
इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ एसडीएम शाहगंज शैलेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीएम सदर ऋषभ देशराज पुण्डरीक, लेखपाल अशोक कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।