Jaunpur:पूर्व विधायक पहलवान रावत की मनाई गई 11वीं पुण्य तिथि, गरीबों को कराया गया भोजन

Jaunpur:पूर्व विधायक पहलवान रावत की मनाई गई 11वीं पुण्य तिथि,
गरीबों को कराया गया भोजन
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
शाहगंज(जौनपुर)शुक्रवार को नगर के जौनपुर रोड अक्खनसराय स्थित अनीता हॉस्पिटल में पूर्व विधायक पहलवान रावत की 11वीं पुण्य तिथि मनाई गई।इस दौरान मौजूद लोगों और गणमान्यों ने विनम्र श्रद्धांजलि पेश की और उनके सामाजिक और राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डाला गया।
श्रद्धांजलि सभा मे उनके बड़े पुत्र सर्जन और भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश शोध प्रमुख डाक्टर अभिषेक रावत ने कहा पिता जी द्वारा पिछड़ों और अनुसूचित वर्ग के लिए गए कार्य और सँघर्ष से हमे प्रेरणा मिलती है।समाजिक और मानवता के लिए हमारा जीवन समर्पित है।
वहीं पूर्व विधायक की धर्मपत्नी व पूर्व भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनीता रावत ने अश्रुपूर्ण श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा की हम और हमारा पूरा परिवार देश और समाज के लिए सँघर्ष और कार्य करता रहेगा।
श्रधांजलि सभा के बाद गरीबों में भोजन भी कराया गया।
बताते चले स्वर्गीय पहलवान रावत 1980 से 1985 तक शाहगंज विधानसभा से विधायक रहे।एक सड़क हादसे के बाद काफी लंबा इलाज चलने के बाद 2012 में उनकी मृत्यु हो गयी थी।
श्रधांजलि सभा मे प्राभात सिंह, शमशीर, मो. आसिफ, आतिफ,शैलेश, विक्रम सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।