Jaunpur:पूर्व सीएम मुलायम सिंह की जयंती मनाई गई

Jaunpur:पूर्व सीएम मुलायम सिंह की जयंती मनाई गई
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। सिद्धिकपुर के गुलाबी देवी महाविद्यालय परिसर में बुधवार को देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। इसमें सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव सभी समाज के नेता थे वह सभी समाज के लिए वह लड़ाई लङे । किसानो पिछड़ों दलितो के लिए भी उन्होंने लड़ाई लड़ी। नेताजी ने कभी किसी धर्म समाज के साथ कोई भेदभाव नहीं किया । देश के रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने रक्षा क्षेत्र में बहुत काम किया। नेता जी ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में ही लगा दिया । सर्व समाज के लिए उन्होंने बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम किए। उनका विपक्षी नेता लोग भी बड़ा सम्मान करते थे । करंजाकला ब्लाक इकाई के अध्यक्ष अशोक यादव ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा की रक्षा क्षेत्र में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। वह बेरोजगारों पर ध्यान देते थे, वह शिक्षा व्यवस्था और छात्रों की समस्या शिक्षकों की समस्या का निदान करने के लिए बहुत काम किया। सेक्टर प्रभारी दारा सिंह चौहान ने कहा कि वह किसानों के लिए काम किया और किसानो की फसलो की सिंचाई माफ करना उन्हें की देन है। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, रंग बहादुर चौहान, मुकेश कश्यप, बांके लाल यादव ,जितेंद्र यादव, रामनयन, रामनरेश, रोहित पाल ,चंदन यादव, आशीष कुमार,रमेश शुक्ला मौजूद रहे।