Jaunpur:मरीजों को बेहतर उपचार और अच्छी स्वास्थ सुविधा प्रदान करना ही मुख्य उद्देश्य-डॉ. फारूक अरशद

Jaunpur:मरीजों को बेहतर उपचार और अच्छी स्वास्थ सुविधा प्रदान करना ही मुख्य उद्देश्य-डॉ. फारूक अरशद
कूबा मल्टीस्पेसीलिटी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
शाहगंज(जौनपुर)आज की इस भागदौड़ की दुनियां में स्वास्थ पर बेहतर नियंत्रण रखना एक चुनौती के बराबर है।खान पान के अनियमिता के कारण भी लोग अक्सर बीमारी की चपेट में आजाते हैं।आज हमारे नए हॉस्पिटल कूबा मल्टीस्पेसीलिटी हॉस्पिटल का उद्देश ही यही है हम और हमारा पूरा स्टाफ बेहतर उपचार और सुविधाएं प्रदान करें।
उक्त बातें मंगलवार को कूबा मल्टीस्पेसीलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर हॉस्पिटल के डाक्टर डाक्टर फारूक अरशद ने कहीं।
उन्होंने कहा की मरीजों कम पैसे में उपचार और हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।
वहीं हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर डाक्टर अरशद ने कहा की डॉक्टरी पेशा भी एक समाजसेवा है जो हम दशकों से करते चले आरहे हैं जो आगे भी निरंतर चलता रहेगा।
उक्त अवसर पर डाक्टर मासूम, डाक्टर आसिफ खान, मो. ताहिर, शैलेश नाग, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।