Jaunpur:यूनियन बैंक का मनाया गया 105वां स्थापना दिवस

Jaunpur:यूनियन बैंक का मनाया गया 105वां स्थापना दिवस
केक काटते मैनेजर के साथ सम्भ्रांत लोग
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर । क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुक्रवार को 105वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बैंक के प्रबंधक शंकर सिंह ने केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता ग्राहकों को सुविधा देना और हम और बैंक के हमारे समस्त कर्मचारीगण सदैव यही प्रयास करते है कि किसी को बैक के कर्मचारी से अथवा उनके कामकाज से कोई असुविधा न हो। हमारे लिए ग्राहकों की सेवा सर्वोपरी है।
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग जिसमें बयालसी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा शैलेन्द्र सिंह, मनोज सिंह बिन्दू, बृजेश सिंह, अमलदार सिंह के अलावा बैंक कर्मचारी में मनीष महेश्वरी, सौरभ यादव, रेणुका डमाले , अरूण कुशवाहा,
संजय सिंह, सर्वेश कुमार, सुजित कुमार, नितेश सिंह रोनू , विनय कुमार आदि मौजूद रहे।