Jaunpur:श्रीराम में ही निषाद की भक्ति समाहित है-मई गांव में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बोले कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद

श्रीराम में ही निषाद की भक्ति समाहित है-मई गांव में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में बोले कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद
जौनपुर।उत्तर प्रदेश मत्स्य कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले का बदला आतंकियों को निष्ठनाबूत कर ले लिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह आतंकवादियों को सह देने में लगा है उसी की इशारे पर भारत में आतंक की जन्म होती है। ऑपरेशन सिंदूर उन महिलाओं के लिए है जो पहलगाम में अपने पतियों को आतंकवाद की भेंट चढ़ गए थे। उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए है।
श्री निषाद रामपुर नगर पंचायत के मई गांव में शिवसेना एवं भाजपा के संयुक्त महाराष्ट्र सरकार के प्रवक्ता गुलाब दुबे की निज आवास पर हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहुंचकर पत्रकारों से कहा। उन्होंने कहा कि हम निजी कार्यक्रम में आए हैं गुलाब जी ने इस क्षेत्र की जनता के लिए इतना दिव्य अलौकिक और भव्य बजरंगबली का मंदिर बनवाकर पुनीत काम किया है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के दरबार में श्री राम के दरबार में जिस प्रकार हनुमान जी विराजमान रहते हैं उसी प्रकार इस गांव में बजरंगबली के तरफ बहार के सामने ही दिव्या श्री राम का दरबार होने से यह क्षेत्र अलौकिक हो गया है यह अभी कहा कि श्री राम के भक्ति बजरंगबली की तरह निषाद भी थे इसलिए निषाद भी जहां रहते हैं वहां श्री राम का मंदिर अवश्य मिलता है। हनुमान मंदिर के सामने निषाद राजघाट बनाने की मांग गुलाब दुबे द्वारा करने पर मंत्री जी ने तालाब एवं घाट बनवाने में जो भी सहयोग रहेगा वह देने का आश्वासन दिया