Jaunpur: आँखो में मिर्च पाउडर डाल,असलहा के बट से घायल कर स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात नगद,बाइक सहित लाखो की लूट, सुरेरी थाना क्षेत्र की घटना

असलहा के बट से घायल कर स्वर्ण व्यवसाय से हुई लूट:जेवरात नगद सहित मोटरसाइकिल भी लूटकर बदमाश हुए फरार
सूचना पर क्षेत्राधिकारी सहित आलाधिकारी भी पहुंचे घटनास्थल पर
जौनपुर। जिले की सुरेरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भदखिन मार्ग के मोलनापुर गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने भदखिन गांव स्थित ईट भट्ठे पर से दुकान बंद कर घर वापस जा रहे स्वर्ण व्यवसाय को तमंचे की बट से पिटाई कर घायल करने के बाद आंख में मिर्ची पाउडर डालकर नगदी समेत लाखों रुपए की आभूषण लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पहुंचे मडियाहू क्षेत्राधिकार ने सुरेरी थानाध्यक्ष को लेकर चारों तरफ घेराव किया लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे सरेशाम लूट कांड होने से स्वर्ण व्यवसाईयों में दहशत व्याप्त हो गया है।
रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार निवासी अनिल सेठ की सुरेरी थाना क्षेत्र के भदखिन ईट भट्ठे पर अनिल ज्वेलर्स के नाम से दुकान खोल रखा है।
गुरुवार की शाम लगभग सात बजे दुकान आभूषण व्यवसायी अनिल अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। वह जैसे ही सुल्तानपुर भदखिन मार्ग के मोलनापुर गांव के समीप पहुंचा था कि पीछे से एक बाईक पर सवार तीन असलहाधारी बदमाश व्यवसाई को ओवरटेक कर रोक लिया आरोप है कि बदमाशों ने व्यवसायी की आंख में मिर्च का पावडर डाल दिया। जिससे के बाद बदमाश उसके साथ आभूषण से भरा झोले को लेने के लिए छीना झपटी करने लगे।
यह भी देखे…….
व्यवसाई विरोध कर शोर गुल मचाया तो बदमाशों ने असलहा के बट से उसके सिर पर प्रहार कर गंभीर घायल कर दिया। बताया जाता है कि उसके बाद बदमाशों ने बाइक के डिग्गी में रखा 18 हजार नगद समेत एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र 200 ग्राम चांदी सहित उसका सुपर स्प्लेंडर जिसका नम्बर UP-62-AX-6221 छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना ज्वेलरी व्यवसायी द्वारा मकान मालिक व अपने अन्य सहयोगियों को दी। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना क्षेत्राधिकारी मडियाहू उमाशंकर सिंह से भी की गई। सूचना पर हरकत में आई पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस सबंध में क्षेत्राधिकारी मडियाहू उमाशंकर सिंह ने बताया कि लूट की सूचना मिली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।