Jaunpur:एसडीएम के निरीक्षण में विद्यालय पर उपस्थित मिले सुपर वाइजर व बीएलओ

Jaunpur:एसडीएम के निरीक्षण में विद्यालय पर उपस्थित मिले सुपर वाइजर व बीएलओ।
मतदाता सूची के कार्यो में कोताही न बरतने के दिये निर्देश।
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर।एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलहरी पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के कार्य कर रहे बीएलओ व सुपर वाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सोमवार को एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेलहरी पर मतदाता सूची के हो रहे कार्यो का निरीक्षण करने पहुच गयी। इस दौरान एसडीएम ने सुपर वाइजर अजय प्रजापति व दसो बीएलओ के द्वारा किये जा रहे कार्य का रजिस्टर के साथ चेक किया। तथा उन्होंने सुपरवाइजर व बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी 18 वर्ष के ऊपर के बच्चे, नव विवाहिता है उनका नाम हर हाल में मतदाता सूची में ऐड करें। ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। एसडीएम ने कहा कि किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। प्रत्येक बीएलओ अपने- अपने द्वारा ज्यादा से ज्यादा नए मतदाता का नाम बढ़ाये। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था आदि को भी चेक किया।