Jaunpur:कक्षा 5 के टापर बच्चों को दिया पुरस्कार
कक्षा 5 के टापर बच्चों को दिया पुरस्कार
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर ।क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय दुबेपुर में शनिवार को प्रधानाध्यापक लालप्रसाद व कक्षाध्यापक संध्या मेहरा ने कक्षा 5 में टाप करने वाले वालों दस बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया ।
जिसे देखकर अन्य बच्चों में भी मेहनत से पढ़ाई करके टाप कर पुरस्कार प्राप्त करने की इच्छा जागृत हुई । बच्चों के अन्दर जगे इस भावना से ऐसा लगता है कि शिक्षकों का यह पहल सार्थक सिद्ध होगा । इस अवसर पर रामउजागिर यादव सहित सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं मौजूद रही ।