Jaunpur:गरीबों के लिये मसीहा साबित हो रहे डिप्टी कलेक्टर कुणाल गौरव

- गरीबों के लिये मसीहा साबित हो रहे डिप्टी कलेक्टर कुणाल गौरव
रिपोर्ट-निशांत सिंह
जौनपुर : मड़ियाहू डिप्टी कलेक्टर कुणाल गौरव रोज की भांती दिन प्रतिदिन तहसील में गरीबों के लिये मसीहा साबित हो रहे है और मड़ियाहू तहसील में प्रत्येक कार्य दिवस पर एक अलग ही पहचान बनाते जा रहे है चाहे वह जरुरत मंदो की सेवा करना हो या फिर गरीब असहाय,पीड़ित वर्ग के लोगो की सेवा करना हो। जो भी व्यक्ति तहसील में कोई भी कार्य लेकर आ रहा है बिना किसी पैरोकार उसका कार्य हो रहा है।
बता दे कि ऐसा ही एक मामला औरैला गांव निवासी राजेश,सुनील व विनय पुत्रगण जिलेदार का है ये तीन भाई है जिसमें एक भाई दोनों आँख से अंधा है। इन लोगों के खतौनी के नाम में त्रुटि थी वह अंधा व्यक्ति गांव के किसी व्यक्ति को लिवाकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचा। एस डी एम कुणाल गौरव ने दरिया दिली दिखाते हुए उसको अपने हाथ से पकड़ कर कुर्सी पर बैठाये,मीठा चाय पानी आव भगत करने के तत्पश्चात उस व्यक्ति पूरी पीड़ा सुनी। अंधे व्यक्ति का कहना था कि साहब खतौनी में मेरे परिवार के नाम में त्रुटि हो गयी है कृपया सुधार करा दीजिये। डिप्टी कलेक्टर कुणाल गौरव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल 24 घंटे के अंदर संशोधित खतौनी उसके घर पर ले जाकर दिये जैसे ही वह अंधा व्यक्ति संशोधित खतौनी की कॉपी पाया वह एसडीएम को पकड़ कर रोने लगा। साहब के भी आँख में आंसू आ गये और पूछे कि राशन मिलता है तो उन्होंने कहां कि हा साहब मिलता है तहसील में पहली बार ऐसा बिहंगम दृश्य देखने को मिला कि 24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान हुआ हो।उपजिलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि पीड़ित पात्र का कोई भी समस्या हो तो अवगत कराये तत्काल सही हो जायेगा। इस पूरे दृश्य को देखने के बाद वहां पर मौजूद ग्रामीणों के भी आंखो में आंसू आ गये और कहे कि ऐसा अधिकारी अभी तक पहली बार देखें है जिसका काम करने के बाद घर जाकर खतौनी देते हो। ग्रामीण लोग एसडीएम की भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे है। इस मौके पर तहसीलदार,नायब तहसीलदार सहित ग्रामीण के सभी लोग मौजूद रहे।