Jaunpur:चायनीज मांझा बाइक सवार को किया बुरी तरह घायल बाल बाल बची जान

Jaunpur:चायनीज मांझा बाइक सवार को किया बुरी तरह घायल बाल बाल बची जान

रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद

जौनपुर।चायनीज मांझा को लेकर बिक्री पर रोक है लेकिन फिर भी वह धड़ल्ले से बिक रहा है क्योंकि प्रशासन इसकी बिक्री पर रोक लगाने में सफल नहीं हो पा रहा है। इस प्रकार के तेज मंझे से कई बार हुई घटनाओं के बारे में अपने सुना होगा और यह नवम्बर से जनवरी तक बाजार में तेजी से बिकता भी और इसी समय लोग इसका शिकार भी होते हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि विगत दिनों एक बाइक सवार व्यक्ति चाईनीज मंझे से बुरी तरह से घायल हो गया।
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिद्दीकपुर में गुलाबी देवी महाविद्यालय के पास बुधवार दोपहर लगभग 2: 30 बजे उस समय हलचल मच गई । जब एक बाइक सवार व्यक्ति चायनीज मांझा में बुरी तरह उलझ गया। और बाइक चला रहे व्यक्ति सड़क किनारे जब तक वह बाइक रोकता तब तक कान, नाक, गाल, में गम्भीर चोट आ गई वहीं पीछे बैठे व्यक्ति की भी गर्दन में चोट आई है। दोनों व्यक्ति की पहचान राजू गुप्ता पुत्र मोती लाल गुप्ता ग्राम मानी खुर्द, मिलिंद साहू पुत्र दिनेश चन्द साहू ग्राम मानी कलां के रूप में हुई। दोनो का कहना है कि शाहगंज की तरफ से जौनपुर जा रहे थे। कि अचानक गुलाबी देवी महाविद्यालय के समीप चायनीज मांझा की चपेट में आ गए। जिससे राजू गुप्ता का बुरी तरह से नाक , कान चेहरे कट गया । आस पास के राहगीरों की मदद से पास के प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया जहा उसका इलाज हुआ पीछे बैठे बाइक सवार मिलिंद साहू के गले में हलका खरोच आया है। तो वहीं पीड़ित परिवार और आस पास के लोगों ने इस घटना को लेकर प्रशाशन की लापरवाही बरतने की बात कही है चिंता जताया और कहा कि कोई बड़ा हादसा यदि हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता प्रशाशन या परिवार जो एक सोचने का विषय है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update