Jaunpur:जमालापुर में तीन अमर सपूतों स्व. राजकुमार सिंह, कैलाश नाथ दुबे एवं बांके लाल तिवारी की 28वीं पुण्यतिथि मनाई गई

जमालापुर में तीन अमर सपूतों स्व. राजकुमार सिंह, कैलाश नाथ दुबे एवं बांके लाल तिवारी की 28 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील के रामनगर विकासखंड स्थित जमालापुर बाजार में तीन अमर सपूतों स्व. राजकुमार सिंह, कैलाश नाथ दुबे एवं बांके लाल तिवारी की 28 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं कंबल वितरण भी किया गया शिविर में 1:00 बजे तक 400 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
जमालापुर बाजार में 28 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन स्व. राजकुमार सिंह, कैलाश नाथ दुबे एवं बांकेलाल तिवारी की आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर उनके शहीद स्थल पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान स्व.राजकुमार सिंह बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में नि:शुल्क चिकित्सकीय शिविर का आयोजन स्व. राजकुमार सिंह के द्वय पुत्र आनंद सिंह एवं डॉ.आलोक सिंह ने अपने पूरे टीम के साथ पहुंचकर किया। उसके साथ ही प्रांगण में आए गरीब लोगों को कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर स्व.राजकुमार सिंह के पुत्र डॉक्टर आलोक सिंह एवं डा. आनंद सिंह ने कहा कि पिताजी के बताए हुए मार्गो पर चलकर गरीबों एवं मजलूमों का सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इसलिए हर वर्ष गरीबों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं कंबल वितरण करवाता हूं। इसके अलावा इस शिविर के बाद भी मड़ियाहू एवं जौनपुर में स्व. राजकुमार के नाम से चल रहे हॉस्पिटल में गरीबों असहायों को नि:शुल्क सेवा देने का काम करता हूं। श्रद्धांजलि समारोह के आयोजक स्व. राजकुमार सिंह के बड़े भ्राता शिवराम सिंह भोले ने कहा कि अमर शहीद भाई को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनकी दिखाएं मार्गों पर उनके बच्चे आज जनपद में नाम डॉक्टर बनकर रौशन किए हुए हैं। इससे बड़ा श्रद्धांजलि हमारे लिए और कुछ नहीं है।
समाजसेवी सेऊर निवासी अशोक सिंह ने कहा कि तीनों अमर शहीदों का विचार क्षेत्र की विकास में और उत्थान में हमेशा लगा रहता था। यही कारण है कि आज उन सभी का परिवार उनके विचारों के साथ चलकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करते हैं और हम भी अपना श्रद्धांजलि उन्हीं की विचारों पर चलते हुए दे रहे हैं।
श्रद्धांजलि पुण्यतिथि पर अरविंद कुमार सिंह, नीरज सिंह, पंकज सिंह, छोटेलाल सिंह, भीम सिंह, कोमल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, मनोज चौरसिया, रिंकू गुप्ता सभासद, डॉ आलोक सिंह गोपालापुर, विनय सिंह समेत डॉ आनंद सिंह, डॉक्टर आलोक सिंह, डॉक्टर राहुल यादव, डॉक्टर राबिन सिंह, डॉक्टर इफ्फत यासमीन, डॉक्टर अखिलेश यादव, डॉक्टर वेंकटेश डॉक्टर विपिन सिंह समेत अन्य डॉक्टरों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

यूपी के पूर्वांचल में स्थित मड़ियाहू तहसील के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित जमालापुर बाजार में 24 जनवरी 1996 में माफिया डान के नाम से विख्यात मुन्ना बजरंगी के द्वारा पहली बार एक-47 चलाकर मड़ियाहू तहसील को ले जाकर निगोह तहसील बनाने का विरोध कर रहे तिलकधारी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकुमार सिंह, रामपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश नाथ दुबे को गोलियों की बौछार के साथ मौत के घाट उतार दिया था।
इन दो जांबाज अमर सपूतों के साथ समाजसेवी बांकेलाल तिवारी भी शहीद हो गए थे। तभी से जमालापुर बाजार स्थित शहीद स्थल पर अमर तीनों सपूतों का पुण्यतिथि मना कर श्रद्धांजलि देने का कार्य विगत 28 वर्षों से चला आ रहा है।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्व.राजकुमार सिंह के मित्र रामपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. कैलाश नाथ दुबे थे। दोनों क्षेत्र में जनता के बीच समाजसेवी के रूप में विख्यात के साथ-साथ जांबाज भी माने जाते थे। और राजनीति के पंडित भी कहे जाते थे। इन दोनों अमर सपूतो की पास जब कभी कोई गया तो वह खाली हाथ नहीं लौटता था। कोई तकलीफ हो अथवा आर्थिक कमजोरी हो हर तरह से पीड़ितों का मदद करना अपना धर्म समझते थे वही दोनों के साथ शहीद हुए बांकेलाल तिवारी भी उन्हें दोनों के मार्गदर्शन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update