Jaunpur:जिला पंचायत सदस्य ने किया लैपटॉप वितरण

Jaunpur:जिला पंचायत सदस्य ने किया लैपटॉप वितरण
मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराए गए टैबलेट का वितरण समारोह कार्यक्रम किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर के सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आमोद सिंह ने कुल 50 विद्यालयों को दो -दो टेबलेट वितरित किया। टेबलेट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश को स्कूलों में वितरण हेतु दिया गया है। अब ये टेबलेट हर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और दूसरा उसी विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक को दिया जा रहा है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि टेबलेट के माध्यम से अध्यापकों और बच्चों की और उनके डाटा की डिजिटल मॉनिटरिंग की जायेगी। डाटा भेजने और अन्य शैक्षिक गतिविधियां संचालित करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा और बेसिक शिक्षा की बेहतरी के लिए डिजिटल उपकरण परिषद के स्कूलों को दिए जा रहे हैं।आज के डिजिटल युग में हम किसी से पीछे न रहे इसके लिए टेबलेट दिए जा रहे हैं। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम आयेंगे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य आमोद सिंह ने ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर के लिए एक दर्जन वी आई पी कुर्सी भी प्रदान किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह और अकादमिक रिसोर्स पर्सन की उपस्थिति में वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉ गिरीश कुमार सिंह,रुद्रसेन सिंह,राय साहब शर्मा,देवेन्द्र दुबे,अनिल कुमार गुप्ता, डॉ शैलेश सिंह, पवन सिंह ,कमलेश सिंह, बृजेश सिंह, शिव प्रकाश सिंह,आशीष,संतोष नीरज सूरज,रामचंद्र,खुशबु सिंह सहित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।