Jaunpur:जी 20 जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह
जी 20 जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- चौराहे पर स्थित बयालसी पीजी कॉलेज में जी 20 जागरूकता कार्यक्रम व सम्मान समारोह का कार्यक्रम प्रबंध समिति के सचिव विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर लोकसभा के सांसद बी पी सरोज रहे ।
मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके उपरांत अंजली गुप्ता व आयुषी सिंह के सरस्वती बन्दना गीत के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
पीजी कॉलेज की प्राचार्या डा अल्केश्वरी सिंह व बिजय प्रताप सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । और प्राचार्या डॉ अल्केश्वरी सिंह ने कहा इसमें कोई शक नहीं कि भारत आज वैश्विक स्तर पर विश्वगुरु की ओर अग्रसर हो रहा है ।
इसके बाद उन्होंने कालेज के विषय में पूरी जानकारी दी ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने पड़ोसी देशों की मदद करने में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहता है । पिछले दशक में खजुराहो में हुई जी 20की बैठक में प्रधानमंत्री ने चोरी गयी 239 मुर्तियों को वापस लाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई थी ।
जी20 में बीस देश शामिल हैं जिसमें एक भारत देश भी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व पटल तक पहुंचा दिया है । मुख्य अतिथि ने कहा कि जी 20 में भात भी है यह समस्त देशवासियों के लिए गौरव की बात है । भारत वैश्विक स्तर पर विश्वगुरु की ओर लगातार अग्रसर है । उन्होंने सरकार की उपलब्धियों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय प्रताप सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि कालेज में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कोई बड़ा हाल नहीं है। इस पर सांसद जी ने कालेज में हाल बनाने के लिए 10 लाख रुपए का सहयोग देने का आश्वासन दिया।और इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को भी लेटर लिखकर और सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य अखिलेश चन्द सेठ , प्रतिभा सिंह, ऋतु सिंह,अजय सिंह,भूपेन्द्र सिंह, राकेश गुप्ता, पूर्व प्रमुख बंशगोपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बिजय बहादुर सिंह, रंगबहादुर सिंह, सुनिल सिंह , अभय विक्रम सिंह, निर्भय विक्रम सिंह, ज्ञानू सिंह, सत्यप्रकाश सिंह सत्या , हरीश सरोज आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।