Jaunpur:जूते की एक ठोकर से उखड़ी सड़क, ग्रामीणों में भारी आक्रोश, ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, हाई प्रोफाइल से जुड़ा मामला, संबंधित लोगों पर गिर सकती है गाज

Jaunpur:जूते की एक ठोकर से उखड़ी सड़क, ग्रामीणों में भारी आक्रोश,
ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाए सवाल,
हाई प्रोफाइल से जुड़ा मामला, संबंधित लोगों पर गिर सकती है गाज
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
सुईथाकला ।लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग से सुइथाकला गांव में जाने वाली सड़क बनने के कुछ दिनों के अंदर उखड़ जाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी और गुणवत्ता पर सवाल उठाए। क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क के निर्माण में डामर न प्रयोग किए जाने और संबंधित लोगों पर सरकारी धन के बंदर बांट का आरोप लगाया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जैसे ही जूते की एक ठोकर मारी तो नीचे की जमीन ही दिखने लगी और गिट्टियाँ उभर कर बाहर आ गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा तथा शाहगंज के विधायक रमेश सिंह से सड़क की गुणवत्ता की जांच करवाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जब नई सड़क ही गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही है तो पुरानी सड़कों का क्या कहना है। सड़क के निर्माण में घोर लापरवाही ,उदासीनता और सरकारी धन की हेरा फेरी का आरोप लगा है ।मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जा रहे दावे पर भी तीखे सवाल खड़े कर दिए।
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों में बनी नई सड़क उखड़ने से सीएम योगी के गड्ढा मुक्ति के दावों पर सवाल उठने लाजिमी हैं।पूरे प्रदेश को गड्ढा मुक्त होने का दावा करने वाले योगी के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।उखड़ी हुई सड़क का प्रकरण हाई प्रोफाइल के व्यक्ति के क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि मामला हाई प्रोफाइल से जुड़े होने के कारण सड़क के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।उक्त प्रकरण के संबंध में डीएम अनुज कुमार झा से बात करने की कोशिश की गई किंतु संपर्क नहीं हो सका। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ,लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेंद्र कुमार और सहायक अभियंता विकास कुमार गुप्ता से फोन पर बातचीत करने की कोशिश की गई किंतु बात नहीं हो सकी।