Jaunpur:ज्यूत्पुत्रिका व्रत पर महिलाओं ने निराजल रहकर किया पूजन
Jaunpur:ज्यूत्पुत्रिका व्रत पर महिलाओं ने निराजल रहकर किया पूजन —-
मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में शिवमंदिर के प्रांगण में शुक्रवार की शाम को गांव की सभी महिलाएं फल फूल व मिठाईयों से सुसज्जित थाल लेकर जाती है और गुट के साथ इकट्ठा होकर एक घेरा बनाकर बैठ जाती है। और इस तरह मिलकर सभी एक साथ पूजा करती है ।और माता के व्रत से सम्बन्धित किस्सा कहती और सुनती है । यह व्रत बच्चों की कुशलता व उनके लम्बी उम्र के लिए किया जाता है। पूजन समाप्त होने के उपरांत महिलाएं जलता हुआ दीपक लेकर घर आती है और आते समय रास्ते में भीगा हुआ चना गिराते हुए आती हैं । यह पूजा क्षेत्र के सभी गांव जैसे लोहगाजर , पुरेंव, दरवेशपुर, खरकपुर , बीबनमऊ , रेहटी , नेवादा, छतारी , त्रिलोचन, लहंगपुर आदि सभी गांवों में किया गया। पूजन में शकुन्तला देवी, रीना सिंह , शशि सिंह, शकुन्तला सिंह, हौसला देवी , नितू सिंह, पप्पी सिंह, तारा देवी , उपमा सिंह, प्रियंका सिंह, वर्षा सिंह, कोमल सिंह , कोयल सिंह आदि सैकड़ों ने मौजूद रहकर पूजन किया।