Jaunpur:पुलिस अधीक्षक ने जिले के सुरेरी थाने पर वाहन डंपिंग यार्ड का किया उद्घाटन, कैमरो से सुसज्जित होगा वाहन डंपिंग यार्ड
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सुरेरी थाने पर वाहन डंपिंग यार्ड का किया उद्घाटन,
कैमरो से सुसज्जित होगा वाहन डंपिंग यार्ड
जौनपुर। सुरेरी थाने के कैंपस में वाहन डंपिंग यार्ड का उद्घाटन मंगलवार की शाम को पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित लोगो सहित ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के 29 थानों में मुकदमों से लंबित सैकड़ों गाड़ियां प्रत्येक थानों में खड़ी रहती है।
जिससे थानों में जगह के अभाव के साथ-साथ अन्य कीड़े मकोड़े व मच्छर भी उसी स्थान को अपना घर बना लेते हैं और आए दिन पुलिसकर्मी संक्रामक बीमारियों से ग्रसित भी होते रहते हैं इसके दृष्टिगत सुरेरी थाने के कैंपस में पर्याप्त जगह होने के कारण इस जगह को वाहन डंपिंग यार्ड के रूप में चिन्हित किया गया और मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक द्वारा पिता काटकर शुभारंभ किया गया। वही यार्ड चारो तरफ से कैमरे से लैश रहेगा।
कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों ने डंपिंग यार्ड में प्रकाश के लिए हाई मास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट सहित बैठने की व्यवस्थाओं को लेकर घोषणा भी किया। कार्यक्रम का संचालन एसपी सिटी संजय सिंह ने किया व कार्यक्रम के अंत में थानाध्यक्ष सुरेरी अश्वनी दुबे ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों व जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी सिटी बृजेश कुमार द्वारा वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में जिले के सभी सर्किल के क्षेत्राधिकार समेत मड़ियाहूँ सर्किल के सभी थाना के थाना प्रभारी मौजूद रहे।