Jaunpur:पुलिस और शातिर अन्तर्जनपदीय गैंगेस्टर के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

Jaunpur:पुलिस और शातिर अन्तर्जनपदीय गैंगेस्टर के बीच मुठभेड़,

बदमाश के पैर में लगी गोली, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
जौनपुर। गौराबादशाहपुर व केराकत पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में शातिर अन्तर्जनपदीय गैंगेस्टर शैलेश घायल व एक अन्य साथी अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है।

चौकी प्रभारी गौराबादशाहपुर विनय कुमार मिश्र व केराकत थानाध्यक्ष रामजनम यादव मय पुलिस टीम के साथ 21 नवंबर की रात्रि में वाहन चेकिंग कर रहें थें कि कन्ट्रोल रुम के ने सूचना प्रसारित किया गया कि एक मोटर साईकिल पर दो बदमाश आजाद नगर थाना केराकत की तरफ से ग्राम परौवा की तरफ भाग रहे है। जिनका पीछा थानाध्य़क्ष केराकत ने किया। इस सूचना पर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ग्राम परौवा की तरफ चल दी कि अमृत सरोवर के लगभग 200 मीटर आगे पुलिया के पास सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पीछे से एक चार पहिया वाहन काफी तेजी से पीछा करती हुई आ रही थी। आगे व पीछे से घिरता देख मोटर साइकिल सवार बदमाशा भागने के लिए अपने दाहिने मुड़े, मुड़ते ही मोटर साइकिल सहित गिर गये तथा एक बदमाश वहाँ से बच कर भागने लगा। दूसरे बदमाश को ललकारते हुए पुलिस बल द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया तो बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक फायर कर दिया गया। थानाध्यक्ष केराकत ने पुलिया की आड़ को लेकर बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए बार बार कहा लेकिन इसी दौरान बदमाश दोबारा अपना असलहा लोड करने लगा तभी आत्मरक्षा में उक्त बदमाश को पकड़ने की नियत से प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर व थानाध्यक्ष केराकत ने फायर किया जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा उनका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो अपना नाम शैलेश यादव पुत्र हीरालाल यादव उर्फ छोटे निवासी पतौरा थाना केराकत उम्र करीब 21 वर्ष बताया। तलाशी के दौरान नगद रूपया तथा एक वीवो की मोबाईल बरामद हुई। मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि इस गाडी को मेरे व दिनेश के द्वारा मिलकर चोरी किया गया है।

थानाध्य़क्ष केराकत मय हमराही के द्वारा भागे हुए अपराधी को पीछा करके गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की गई तो वह अपना नाम दिनेश पुत्र सुबाष निवासी खटहरा थाना केराकत उम्र करीब 22 वर्ष बताया गया। जिसके कब्जे से एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक रेडमी कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ। घायल बदमाश शैलेश उपरोक्त को मौके से सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर रवाना किया गया। जहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बेहतर ईलाज के लिए घायल बदमाश को ट्रामा सेन्टर बीएचयू वाराणसी भेजा गया जहाँ पर इलाजरत है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update