Jaunpur:पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विषय के गोल्ड मेडलिस्ट का हुआ स्वागत

Jaunpur:पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विषय के गोल्ड मेडलिस्ट का हुआ स्वागत

रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद

जौनपुर ।अपना दल एस जिला कार्यालय वाजिदपुर में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के वर्ष 2023 के गोल्ड मेडलिस्ट रामनरेश प्रजापति का माल्यार्पण करके स्वागत किया।राष्ट्रीय सचिव ने विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।श्री माली ने कहा कि जनपद जौनपुर के छात्र ने राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक पाकर जिले का मान प्रदेश स्तर पर बढ़ाया है।आज पूरा जनपद अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से होकर विश्वविद्यालय स्तर पर एक अलग कीर्तिमान स्थापित हुआ जो गांव में पढ़ने लिखने वाले हर छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।उन्होंने एक सफल और निष्पक्ष पत्रकार बनने के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि आगे चलकर गरीबों,पिछड़ों, शोषितों और पीड़ितों की आवाज को उठाते हुए समाज और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे।जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कहा कि पत्रकारिता के बदौलत ही लोकतंत्र का अस्तित्व कायम है।उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास है कि देश और समाज के प्रति उत्तरदायित्व को बखूबी निभाते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाएंगे ।पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी माला पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि रामनरेश प्रजापति वर्ष 2023 के जनसंचार विषय के छात्र रहे हैं ।इस अवसर पर व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष अनिल जायसवाल ,मानसिंह पटेल जिलाध्यक्ष आईटी सेल, संदीप पटेल, बाबा सुरेंद्रनाथ बिंद,जयप्रकाश पटेल ,राजेंद्र प्रसाद पटेल ,डॉ.नरेंद्र बहादुर पटेल ,रामसामुझ गौतम ,बजरंगी पटेल,संजय पटेल,मोहम्मद उमर, अंबिका प्रसाद मौर्य ,रामधनी पटेल आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update