Jaunpur:प्रधान को हटाकर त्रिस्तरीय समिति का गठन कर गांव में चुने गए नए अध्यक्ष
- प्रधान को हटाकर त्रिस्तरीय समिति का गठन कर गांव में चुने गए नए अध्यक्ष
20 लाख रुपए के लगभग गबन का है मामला
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी जौनपुर : विकास खंड बरसठी के महमदपुर गांव में प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाते हुए गांव के विकास के लिए त्रिस्तरीय टीम गठित कर नए अध्यक्ष हुए नामित।
आप को बता दे पूर्व प्रधान इंद्र बहादुर यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी सतेंद्र कुमार द्वारा पंचायत सहायक प्रभाकर यादव को 2021 में पंचायत सहायक पद पर चयन किया गया। जब की मडियाहूं पीजी कालेज में बीएसी रेगुलर करते हुए और 2022 से 24 बीएड रेगुलर रामदेव महाविद्यालय सिरौली मीरगंज जौनपुर करते हुए मानदेय भुगतान किया गया 2021 से 23 तक जब की गांव के कृपा शंकर यादव द्वारा इस प्रकरण से अवगत भी ग्राम पंचायत अधिकारी को कराया गया था, न सुनने के बाद हाईकोर्ट में यह प्रकरण चला गया जिसके आदेश के बाद ग्राम प्रधान के वित्तीय प्रशासनिक अधिकारों को अंतिम जांच में मुक्त होने पर रोक लगाते हुए वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी अंजली श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया और खाते पर रोक लगाने के बाद ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय महमदपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमदपुर और प्राथमिक विद्यालय स्लेमपुर विकास खंड बरसठी में छः चेक के माध्यम से प्रधानाध्यापक के साथ जालसाजी कर 34954 रुपए का गबन कर लिया गया।
शिकायत करता द्वारा पुनः जिलाधिकारी को पंचायत राज अधिनियम 1947 धारा 95(1) जी ० के अंतर्गत जिलाधिकारी जौनपुर को 18/09/2024 को प्रार्थना पत्र देकर जांच के लिए निवेदन किया। जिलाधिकारी ने सीडीओ व डीपीआरओ को जांच के लिए आदेशित किया। लेकिन उनके आदेश के बाद भी कोई जांच अधिकारी भौतिक सत्यापन नहीं किए न ही जांच में आए। याची ने पुनः उच्चन्यालय में अवमानना संख्या 64/74 ऑब्लिक 24 कृपा शंकर यादव बनाम दिनेश चंद्र जिलाधिकारी जौनपुर और तीन अन्य में पारित आदेश दिनांक 15/10/2024 को आदेश किया कि 13/12/2024 को जांच कर उच्च न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित करे। जिलाधिकारी द्वारा 11/12/2024 को ग्राम पंचायत प्रधान पद के निर्वहन के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन कर दिया। जिसमे राम श्रृंगार यादव को अध्यक्ष और लाल चन्द यादव व निर्मला देवी को समिति संचालन के लिए चुना गया है। जिसके बाद गांव के विकास के लिए खाता संचालित किया गया।