Jaunpur:बकायादारों से वसूली के लिए बिजली अफ़सर गांव में डाला डेरा, पाराकमाल में 60 ओटीएस उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, 2 लाख हुए वसूल
बकायादारों से वसूली के लिए बिजली अफ़सर गांव में डाला डेरा,
पाराकमाल में 60 ओटीएस उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, 2 लाख हुए वसूल
रिपोर्ट-मोहम्मद अरसद
खेतासराय(जौनपुर)सूबे के ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर अब बिजली विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है । महकमा के बड़े अफ़सरान हर हॉल में वसूली के लिए बकायादारों के चौखट तक पहुँच रहे है । पाराकमाल में ओटीएस के तहत क़रीब 60 उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया । दो लाख रुपये राजस्व के वसूल हुए । तीस बकायादारों के कनेक्शन काटे गए । बिजली महकमा के ऑपरेशन के चलते गांव में हड़कंप की स्तिथि रही ।
तय सीमा के तहत पावर कारपोरेशन ने बकायदारों से वसूली के लिए महकमा ओटीएस के तहत उन्हें जागरूक कर उनसे बकाया वसूल कर रही है । एक मुश्त समाधान योजना के तहत विधुत वितरण खण्ड शाहगंज के कर्मियों ने उक्त गांव में शिविर लगाया ।
एसडीओ रोशन ज़मीर ने बताया कि इस योजना के तहत तीन चरण में बकाया वसूल किया जा रहा है । आठ से 30 नवंबर, एक से 15 दिसम्बर तथा 16 से 31 दिसम्बर तक संचालित की जा रही है । उपभोक्ताओं को विभिन्न श्रेणियों में बकाया जमा करने की छूट दी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि किसान, घरेलू, कमर्सिअल तथा निजीय संस्थान बिजली बिल में सर चार्ज पर अधिकतम 100 फीसद की छूट प्रदान कर बड़ी राहत दी है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीओ रोशन ज़मीर के अलावा जेई भानु पटेल, अवधेश मौर्या, राजमन मुन्ना आदि लोग टीम में शामिल रहे ।