Jaunpur:बयालसी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने कलाकृतियों का किया निर्माण
Jaunpur:बयालसी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने कलाकृतियों का किया निर्माण
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।—क्षेत्र के बयालसी इंटर कालेज में आयोजित 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। समापन के मौके पर छात्र-छात्राओं ने हस्त निर्मित विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण किया। जिसमें गुलदस्ता, पुष्पगुच्छ, चादरों पर कढ़ाई, टेंट, पूल, झांकी आदि को बेहतरी ढंग से सजाकर अतिथि के सामने उसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया स्काउट गाइड से बच्चों में अनुशासन, आत्मनिर्भरता व समरसता का गुण विकसित होता है। इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं में रचननात्मक सृजनात्मक कार्य करने और अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।उक्त बातें बयालसी इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय भारत स्काउट गाइड कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बयालसी पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर अल्केश्वरीसिंह ने कही। मानवीय गुण के विकास के लिए बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ नैतिक शिक्षा जरूरी है।उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों में शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक व अध्यात्मिक क्षमता के विकास को बल मिलता है। बच्चों में समाज व राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है।
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य डा शैलेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को स्काउट गाइड की मूल मंत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्काउट गाइड का मूल मंत्र ही समाज सेवा है। इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, वौद्धिक और सामाजिक विकास करना कैडेटों का कर्तव्य है। ताकि, वे खुद व स्थानीय के साथ राष्ट्रीय व विश्व स्तर पर एक जिम्मेवार नागरिक बन सकें। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत सरस्वती वंदना प्रस्तुत मुख्य अतिथि द्वारा स्काउट गाइड ध्वजारोहण व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा राकेश मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर अनिल शर्मा, डा कृष्णपाल सिंह,गप्पुराम कनौजिया,विनय कुमार सिंह,प्रेम शंकर,इंदिरा सिंह,नीलू,सरिता पाल,ज्ञानचंद चौहान,अंबुज सिंह,खुशबू समेत विद्यालय के छात्र छात्रों समेत पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।